मुंबई(दानिश खान)हिंद समर्थन की एडिटर उजमा शकील खान ने मोईन ए ख्वाजा ट्रस्ट मुंबई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मुझे सम्मानित किया मैं दिल से आपका आभार व्यक्त करती हूं और जो सम्मान मुझे मिला है उससे मेरा हौसला बढ़ा है और मैं यकीन दिलाती हूं कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में और बेहतर करने का प्रयास करूंगी.मोईन ए ख्वाजा ट्रस्ट मुंबई की ओर से ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश में अमन तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की गई. इस कार्यक्रम में कई लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया हिंद समर्थन की एडिटर और प्रसिद्ध समाजसेविका उजमा शकील खान और अदीब खान को भी सम्मान से नवाजा गया. इस मौके पर उजमा शकील खान ने कहा कि मुझे जो सम्मान मिला है वह सब आपके योगदान की बदौलत है जो कार्य मैं पत्रकारिता के माध्यम से कर रही हूं वह सब आपका ही सहयोग और मार्गदर्शन है.
मलाड ईस्ट के इंदिरा नगर डिवाइन चाइल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हुसैन ताज सरकार .हुजैफ ताज सरकार. अशरफ शेख . आदिब बेग.आरिफ पटेल .मोहसिन पटेल.राजेश पांडे.हनीफ शेख आदि की मुख्य तौर पर मौजूदगी रही. कार्यक्रम काफी देर तक चला और कार्यक्रम के अंत में देश में तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की गई.

