मुंबई:सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेला-2027 के लिए सभी बुनियादी ढांचे के कार्य शीघ्रता से और उच्च मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नासिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ 2027 की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक फडणवीस ने निर्देश दिया कि नासिक रिंग रोड परियोजना को बिना किसी देरी के पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा साधु ग्राम (टेंट सिटी) के लिए भूमि अधिग्रहण पूरी गति से किया जाना चाहिए। आइये जानते हैं कि सीएम ने अधिकारियों को सिंहस्थ कुंभ मेले को लेकर क्या-क्या निर्देश दिए हैं-
- सिंहस्थ कुंभ मेला के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं का कार्य गुणवत्तापूर्ण और तेज गति से पूरा किया जाए
- नासिक के नए रिंग रोड का काम तत्काल पूरा किया जाए, देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- साधु ग्राम (टेंट सिटी) के भू-अधिग्रहण और विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए
- रामकुंड का पानी सदैव स्वच्छ रहे, इसके लिए सीवेज प्रबंधन कार्यों को प्राथमिकता दी जाए
- हवाई अड्डा और रेल सुविधाओं के विकास कार्य कुंभपूर्व अवधि में पूरा किया जाए
- सेंट्रलाइज सीसीटीवी नेटवर्क और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एआई के अलग-अलग ऑप्शन पर काम किया जाए
- पुलिस आवास, सार्वजनिक परिवहन और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें
- कुंभ के प्रचार के लिए ‘डिजिटल कुंभ’ की अवधारणा को लागू करने और अलग प्रचार योजना तैयार करने पर काम करें
- अपूर्ण कार्यों से नागरिकों को असुविधा न हो, इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए


