पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में हुए नुकसान को देखकर बहुत पीड़ा हुई। आपदा में जान गंवाने वालों के लिए उन्होंने संवेदना जताई और कहा कि सरकार प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने NDRF-SDRF और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और राहत और बचाव कार्यों में उनके प्रयासों की सराहना की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित लोगों से देहरादून में मुलाकात की। आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में जुटे NDRF-SDRF के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।


