मुंबई :नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल भी उतारी और उन पर महिला की आवाज होने का तंज कसा। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नितीश राणे, आदित्य ठाकरे का मखौल उड़ाते हुए दिख रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर कल भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे। उनकी आवाज भी ऐसी है कि उसका फायदा मिलेगा। वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएंगे।दरअसल, मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे वर्ली कोलीवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे मंत्री थे और पिता मुख्यमंत्री, फिर भी वह कोलीवाड़ा के हालात नहीं बदले. उन्होंने कहा कि अभी वह राजनीतिक वेंटिलेटर पर हैं, हम 2029 में दिखा देंगे.


