Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026
Spread the love

मुंबई (दानिश खान )क्रिएटिव डायरेक्टर, राइटर और फिल्ममेकर अभिषेक पाठक का करियर 14 साल से भी ज्यादा का है। उन्होंने टीवी, ओटीटी और ऑडियो स्टोरीटेलिंग—तीनों में अपनी पहचान बनाई है। अभिषेक अपनी रचनात्मकता और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अमेज़न एमएक्स, ऑडिबल, ऑल्ट बालाजी, एंडटीवी और स्टार भारत जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए शो बनाए हैं। साथ ही मौका-ए-वारदात, क्राइम अलर्ट, लटखोरस जैसे सीरीज़ लिखी और डायरेक्ट भी की हैं।

अपनी जर्नी को याद करते हुए अभिषेक कहते हैं, “मेरे करियर का सबसे बड़ा माइलस्टोन CID और आहट के लिए लिखना रहा। बचपन में मैं इन शो को टीवी पर देखा करता था और कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मैं इनका हिस्सा बनूंगा। मुंबई एक राइटर बनने के सपने के साथ आया और फिर B.P. सिंह सर जैसे लेजेंड के प्रोडक्शन हाउस फायरवर्क्स प्रोडक्शन के लिए लिखना मेरे लिए एक यादगार पल रहा।”

वह आगे कहते हैं, “मेरे लिए दूसरा बड़ा अनुभव एकता कपूर के साथ काम करना रहा। उनके शो देखकर बड़ा हुआ और बाद में खुद उन्हें अपनी कहानियां सुनाने का मौका मिला। यह सचमुच एक सपना जैसा था। इन अनुभवों ने मेरे फैसले को सही साबित किया और मुझे एक बेहतर स्टोरीटेलर बनने में मदद की।”

अभिषेक अपनी शुरुआत के बारे में बताते हैं, “मैंने लेखन की शुरुआत SAB TV के गुटुर गु से की, जो भारत का पहला साइलेंट कॉमेडी शो था। इसके बाद CID और आहट जैसे लंबे समय तक चलने वाले आइकॉनिक शो के लिए लिखा।”

वर्षों में उन्होंने टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर काम किया। “मैंने कई लोकप्रिय क्राइम और ड्रामा शोज़ जैसे सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन (लाइफ ओके), लौट आओ त्रिशा, सावधान इंडिया और मौका-ए-वारदात के लिए भी लिखा और उसे ‘हाउ डन-इट’ क्राइम फॉर्मेट के रूप में विकसित किया।”

OTT और ऑडियो स्पेस पर अपने काम के बारे में अभिषेक बताते हैं, “मैंने ऑल्ट बालाजी के लिए तलाब और लटखोरस जैसी वेब सीरीज़ लिखी। लटखोरस को मैंने खुद कॉन्सेप्ट और डायरेक्ट किया। अमेज़न एमएक्स प्लेयर के लिए भी एक प्रोजेक्ट में क्रिएटिव डायरेक्टर और एडिशनल राइटर के तौर पर काम किया।”

ऑडियो स्टोरीटेलिंग में भी उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की। “प्रतीलिपि स्टूडियो के लिए मैंने पाखी कार्तिक के साथ चकिया की डायन बनाई। करीब 350 एपिसोड वाला यह ऑडियो शो बहुत हिट रहा और बाद में इसे स्टार भारत के लिए टीवी शो के रूप में भी ढाला गया।”

हाल ही में उन्होंने शॉर्ट फिल्म्स में कदम रखा है। “मैंने नानी की कहानी लिखी, जो कहानी कंपनी के बैनर तले बनी है और जल्दी ही यूट्यूब पर रिलीज होगी।”

आगे की योजना के बारे में अभिषेक कहते हैं, “टीवी, ऑडियो और OTT के बाद अब मेरा अगला कदम फिल्मों की तरफ है। नानी की कहानी इसी नई शुरुआत का हिस्सा है और मैं फिल्मी दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *