भारतीयों समेत काफी लोगों को चूना लगाकर यह कंपनी रातों-रात गायब हो गई है.
दुबई की एक दलाल कंपनी ने भारतीयों समेत कई निवेशकों से करोड़ों दिरहम की ठगी की है. ‘गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर’ नाम की इस कंपनी ने बिजनेस बे के कैपिटल गोल्डन टावर से काम करते हुए निवेशकों को विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) में भारी मुनाफे का लालच देकर फंसाया.
करीब 40 कर्मचारी लगातार कॉल करके लोगों को निवेश के लिए राजी करते थे, और ठग उनके साथ उनकी स्थानीय भाषा में बातचीत कर भरोसा जीतते थे. पिछले महीने तक एक प्रतिष्ठित व्यापारिक केंद्र में मौजूद यह कंपनी अचानक गायब हो गई, और अब उसका कोई नामो-निशान नहीं है. ठगी के शिकार लोगों में केरल के मोहम्मद और फैयाज़ पोय्यल जैसे प्रवासी भी शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर करीब ₹62.6 लाख (USD 75,000) का निवेश किया था.”