दिल्ली : कश्मीर के एक मौलाना को एक टीवी चैनल द्वारा आतंकवादी बता दिए जाने के बाद जब गलती का एहसास हुआ तो चैनल की ओर से माफी मांगी गई है जिस पर कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गये जम्मू कश्मीर के पुंछ ज़िले के क़ारी मोहम्मद इक़बाल के बारे में कई चैनलों ने बेहूदा ख़बर चलाई थी और उन्हें आतंकवादी बताया था, हम सबने जब मीडिया की इस आपत्तिजनक ख़बर के बारे में आवाज़ उठाई तो मजबूरन News 18 को माफीनामा जारी करना पड़ा।
सोचिये हमारे देश का मीडिया कितना ग़ैर ज़िम्मेदार हो गया है।
चैनल की तरफ़ से माफी मांगे जाने के दौरान कहा गया कि वह एक सम्मानित व्यक्ति थे और हमारी भावना किसी तरह से ठेस पहुंचाना नहीं था ऐसा भूलवश हो गया था.