मेरठ :मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के मामले में आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता रस्तोगी ने अपनी बेटी और दामाद को लेकर कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि दामाद सौरभ अपनी फैमली से पूरी तरह से टच में थे, बेटी को घुमाने ले जाते थे, उसके लिए खाना लाते थे. दो साल से सौरभ लंदन में रह रहे थे. दोस्त साहिल ने धीरे-धीरे मुस्कान को नशे की आदत डाल दी थी, जिसकी वजह से मुस्कान का वेट कम हो गया था. मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरे दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. मेरी बेटी समाज में रहने लायक नहीं है. उसने जीने का हक भी खो दिया है. उसे फांसी होनी चाहिए. मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. वो मेरी बेटी से ब्लाइंड लव करता था.
बता दें, मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की लव स्टोरी साल 2016 में शादी तक पहुंची. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने लव मैरिज कर ली. तीन साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगा. सौरभ की 5 साल की बेटी भी है.