दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर अलका लांबा ने कहा, “संगठन की जिम्मेदारी के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर तैयार हो गई. हिसाब बराबर करेंगे, खोई जमीन वापस लेंगे, दिल्ली के साथ हुए अन्याय का बदला लेंगे.दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने कालका जी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने के बाद अलका लांबा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी और आप को आड़े हाथों लिया है.अलका लांबा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने टेंपररी सीएम कह कर महिला सीएम आतिशी का अपमान किया. जैसे ही उन्हें टेंपररी सीएम कहा गया उनका मुकाबला खत्म हो गया. उनका सफर एक महीने का है. दिल्ली को परमानेंट मुख्यमंत्री कांग्रेस ने दिया था और आगे भी देंगे.” कांग्रेस प्रत्याशी लांबा ने ये भी कहा, “हमारी लड़ाई प्रदूषण, अपराध, मंहगाई, बेरोजगारी, शराब नीति के खिलाफ है. सारे सवालों पर जवाब मांगूंगी.”