दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली में बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. दिल्ली के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को 5 गोलियां मारीं, उस समय वह अपने दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था. पार्क में लकड़ी जलाकर आग सेक रहे युवक पर बदमाशों ने दनादन गोलियां बरसा दी. अब इस मामले पर केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है केजरीवाल ने कहा- ‘एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ, सरेआम गोलियां चल रही हैं. दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा.’
