दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी-शाह तो अपने लीडर मोहन भागवत जी की बात भी नहीं मानते, कल लाल क़िले, ताज महल, चार मीनार, सब तुड़वाकर उसके नीचे कुछ ढूंढेंगे !
उन्होंने कहा कि आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां पहले मंदिर थे और कहां मस्जिद थी।
लेकिन 2023 में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था- ‘हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है।’
जब BJP-RSS वाले ही ये बातें कह रहे हैं, तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों लगाया जा रहा है। हम सभी तो एक हैं।
नरेंद्र मोदी कहते हैं- ‘एक हैं तो सेफ हैं’.. लेकिन आप सेफ रहने ही नहीं दे रहे।
सच्चाई ये है कि काटने वाले भी आप हैं और बांटने वाले भी आप हैं।