पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग
दिल्ली :मौलाना महमूद मदनी की हिदायत पर, प्रतिनिधिमंडल ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन कासमी की अगुवाई में संभल की प्रमुख शख्सियतों से मुलाकात की और हालिया पुलिस फायरिंग की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर बेगुनाहों की गिरफ्तारी पर ऐतराज जताया और विष्णु जैन सहित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन कासमी के साथ मौलाना ग़यूर अहमद क़ासमी, मौलाना अलाउद्दीन कासमी (हापुड़), मौलाना ज़ियाउल्लाह कासमी और एडवोकेट मिर्जा आकिब बेग भी शामिल थे। इसके अलावा हाफिज़ शाहिद (जमीयत उलेमा संभल), मौलाना नदीम अख्तर, मौलाना अब्दुल ग़फूर, डॉ. रेहमान और मोहम्मद रेहान के साथ स्थानीय जमीयत उलेमा की पूरी टीम भी साथ थी।