पूर्व सांसद इम्तियाज जलील को छत्रपति संभाजीनगर से उम्मीदवार घोषित किया
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महाविकास आघाडी को गठबंधन करने का प्रस्ताव भेजा, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके चलते एमआईएम ने सोमवार शाम में अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए एमआईएम के पांच उम्मीदवारों की घोषणा की। पूर्व सांसद इम्तियाज जलील को छत्रपति संभाजीनगर से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा, ओवैसी ने सोलापुर विधानसभा क्षेत्र से फारूक शब्दी, मालेगांव से मुफ्ती इस्माइल, धुले से फारूक शाह और मुंबई से रईस लश्करिया के नाम की घोषणा की है। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि अन्य उम्मीदवारों के नामों का ऐलान बाद में किया जाएगा।