सूत्रों के अनुसार फिल्म की पहली स्क्रीनिंग में ही फिल्म को लेकर कई बदलाव फिल्म निर्माताओं को सुझाए जा चुके हैं और इन बदलावों को लेकर सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं के बीच बैठक अब तक नहीं हुई है। इसी के चलते फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। फिल्म की नई रिलीज तारीख एक दो दिन में सामने आने की उम्मीद है।केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र न मिलने के चलते ये फिल्म अब आने वाले शुक्रवार को रिलीज नहीं हो सकेगी।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश में उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तफ्तीश करती है जब अदालत से अपना चुनाव अवैध घोषित किए जान के बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर दिया था। अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वह इस फिल्म की निर्देशक भी हैं। केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार की सांसद कंगना रणौत ने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी करके ये स्पष्ट किया था कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिल पाया है।