मुंबई : पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इसमें एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बीते दिनों महाराष्ट्र के नासिक में समुदाय विशेष के एक मुस्लिम बुजुर्ग की कई लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेन में पिटाई कर दी. बुजुर्ग को प्रताड़ित करने वाले यात्रियों को शक था कि उनके टिफिन में गोमांस है. इस घटना की रेलवे कमिश्नर ने पुष्टि की और मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, 72 वर्षीय बुजुर्ग अशरफ अली सैयद 28 अगस्त को एक्सप्रेस ट्रेन से अपनी बेटी के घर मालेगांव जा रहे थे. इस यात्रा के दौरान उनके पास कुछ सामान भी था. आरोपियों को शक था कि उनके पास टिफिन में गोमांस है. इसके बाद आरोपियों ने उनके सामान की तलाशी लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी. इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.