मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान उद्धव ठाकरे पर जमकर गरजे.
उन्होंने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो ठाकरे को मुसलमानों के वोट चाहिएं और मुसलमान उनको भर भर कर वोट देते हैं लेकिन आज पार्लियामेंट में जब वक़्फ़ बोर्ड से संबंधित बिल लाया गया तो ठाकरे के सभी सांसद गैर हाजिर थे.
जब संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाया गया, तो इस दौरान उद्धव गुट के सभी 9 लोकसभा सांसद सदन से गायब रहे। इसे लेकर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बयान दिया है।
वारिस पठान ने कहा, “जब लोकसभा के चुनाव हुए तो उद्धव को मुस्लिम वोट की जरूरत थी। बड़ी संख्या में मुसलमानों ने इन्हें भर-भरकर वोट दिया, लेकिन जब केंद्र सरकार इस बिल के जरिए मुसलमानों से वक्फ की जमीन छीन लेना चाहती है, तो उद्धव के सांसद गायब थे।” उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र का मुसलमान सब देख रहा है। जब वोट चाहिए तो यह मुसलमानों के पास वोट मांगने आ जाते हैं, लेकिन जब उनके अधिकार पर केंद्र सरकार डाका डाल रही, तो यह गायब हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में मुसलमान उद्धव को जवाब देंगे, सबका हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य का मुसलमान उद्धव ठाकरे को इसका जवाब जरूर देगा.