सऊदी अरब में इस साल गर्मी अपना खूब क़हर बरपा रही है और इसके चलते 1300 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. यह गर्मी इस साल अब तक 1300 से अधिक हज यात्रियों की जान ले चुकी है. इनमें बड़ी संख्या में भारतीय हज यात्री भी शामिल हैं जो कुछ समय पहले ही हज के लिए सऊदी अरब रवाना हुए थे. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री फहद अल-जलाजेल ने बताया कि इस साल हज यात्रा के दौरान अब तक कुल 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है.लोगों की जान जाने और उनकी परेशानियों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ रहे हैं.