मुंबई:एनडीए संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जहां पीएम मोदी की तारीफ में एक कविता पढ़ी तो वहीं दूसरी ओर दोहराया है कि शिवसेना का पीएम मोदी को पूरा समर्थन है। सीएम शिंदे ने कहा कि यह बाला साहब ठाकरे की विचारों वाली शिवसेना है। शिंदे ने यह भी कहा कि नकारात्मक बातें फैलाने वाले विपक्ष को लोगों ने नकारा है और पीएम मोदी को स्वीकारा है।सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना और बीजेपी एक समान विचाराधारा वाले दल हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों को गठबंधन अटूट है। यह फेविकोल का जोड़ है। यह बिल्कुल नहीं टूटेगा। सीएम शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने जो मेहनत की है उसे लोगों ने देखा है। उनके जादू को भी देखा है। शिंदे ने कहा कि तीसरी बार पीएम बनने पर शिवसेना की तरफ से स्वागत करता हूंं।


