मुंबई : इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में कामयाबी हासिल करने वाली वर्षा गायकवाड़ ने आज मातोश्री पहुंचकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक तौर पर भी काफी देर तक चर्चा हुई और वर्षा गायकवाड़ ने चुनावी मैदान में सच्ची लगन और मेहनत से कार्य करने पर उद्धव ठाकरे का आभार भी जताया. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी ने एकजुट होकर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और काफी बेहतर नतीजे महाराष्ट्र में सामने आए हैं.