Breaking
Thu. Nov 21st, 2024
Spread the love

मुंबई(शिब्ली रामपुरी) देश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा चुनाव का आज परिणाम आने जा रहा है और इसी के चलते सभी की धड़कन तेज है. हर किसी को इंतजार है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी दिल्ली की सत्ता पर कौन विराजमान होगा. नरेंद्र मोदी फिर से देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या इस बार जनता ने परिवर्तन का इरादा कर लिया है और इंडिया गठबंधन शानदार तरीके से दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है?

विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा सामने आए एग्जिट पोल्स की माने तो इस बार भारतीय जनता पार्टी फिर से शानदार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है हालांकि कई बार एक्जिट पोल के बिल्कुल उलट चुनाव नतीजे आ जाते हैं लेकिन फिर भी यह बात अपनी जगह कायम है कि अधिकतर एग्जिट पोल सही ही साबित होते हैं. देश में 2024 में जो लोकसभा चुनाव हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण है इस चुनाव में जहां एनडीए ने कामयाबी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया तो वहीं इंडिया गठबंधन में बहुत सारी पार्टीयां एक मंच पर आईं और उन्होंने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई है.

एग्जिट पोल में जिस तरह से एनडीए को बढ़त दिखाई जा रही है बल्कि शानदार तरीके से कामयाबी हासिल करते हुए एनडीए नजर आ रहा है तो उस पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि यह मीडिया का सर्वे है और जनता का सर्वे यह है कि इंडिया गठबंधन दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पर भी सभी की नज़रें टिकी हैं क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा राज्य है कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है तो इस बार यूपी किसको दिल्ली का रास्ता देने जा रहा है.

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर भी कांटे का मुकाबला चुनावी दौर में देखने को मिला और कई नेताओं ने चुनावी दौर में या उससे पहले ही पाला बदलकर एक पार्टी से दूसरी पार्टी का दामन थामा. इनमें कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं जो काफी वक्त से एक ही पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी अपना राजनीतिक रूख बदल लिया. महाराष्ट्र में पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी थामने वाले नेताओं में पूर्व सांसद पूर्व विधायक से लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल रहे. महाराष्ट्र के अलावा देश के कई और राज्यों में भी पाला बदलने का नेताओं का दौर चलता रहा और चल भी रहा है माना जा रहा है कि कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं को चुनावी नतीजे का इंतजार है और उसके बाद वह भी सियासी मौसम का रूख भाँपते हुए पाला बदलने की तैयारी में बैठे हैं.बहरहाल एग्जिट पोल्स को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है कहीं उम्मीद जताई जा रही हैं तो कहीं कहा जा रहा है कि जनता का एग्जिट पोल आना अभी बाकी है जो 4 जून को आएगा अब इंतजार है 4 जून का यानी आज चुनावी नतीजें आपके सामने आ रहे हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *