Breaking
Sat. Apr 5th, 2025
Spread the love

मुंबई : सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक युवक द्वारा मुसलमानों के पवित्र क़ुरआन की बेअदबी किए जाने पर मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी है जगह-जगह गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. मुंबई में एमआईएम के नेता और प्रवक्ता वारिस पठान ने भी इस युवक की गिरफ्तारी की मांग की है. वारिस पठान ने कहा कि सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Exmuslimsameer )हरामख़ोर शैतान ने पवित्र धार्मिक कुरान को जलाया कुरआन की बेहुरमती की है ।इसने ये हरकत करके मुसलमानों के दिलों और आस्था को ठेस पहुँचाई है।हमारी सरकार से माँग है इस शैतान को फ़ौरन गिरफ़्तार किया जाए! वारिस पठान के अलावा कई और नेताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इस युवक को फौरन गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा युवक अमन और शांति और भाईचारे के लिए खतरा है ऐसे युवक को फौरन जेल में डाला जाना चाहिए. ऐसे युवक पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *