आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा.कई और नेताओं ने भी ख़ुशी जताई है.


