मुंबई:उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है, उन लोगों की पार्टी में नहीं शामिल होने पर फर्जी केस कर जेल में डालने की धमकी भी दी जा रही है। कई लोगों को जेल भी भेजा गया है। अब जनता उनका फैसला करेगी। उसी जेल में इन गद्दारों को भी डाला जाएगा। राज्य की जनता इन गद्दारों को रिटायर्ड ही नहीं, गेट आउट करने जा रही है। इन लोगों को तड़ीपार करेगी।शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐरोली में आयोजित एक रैली में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,’जो नहीं काम का, वह नहीं राम का। यह गजनी सरकार है, जो कल का बोला हुआ याद नहीं रखती और जनता को रोज नए वादे करती है, लेकिन कभी पूरा नहीं करती।