पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- ‘…जो राष्ट्रभक्त, रामभक्त होगा, जो सनातन को मानेगा वह कांग्रेस में नहीं रह सकता. अभी बहुत लंबी लिस्ट है, 4 जून आते-आते और भी बड़े नेता पार्टी छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि जो इस देश की बात करेगा वह कांग्रेस में नहीं रह सकता, जो पाकिस्तान के गीत गाएगा वह कांग्रेस में रहेगा.वहीं फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी वाले बयान पर प्रमोद कृष्णम ने कहा- मुझे बड़ा अफसोस होता है कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला मेरे करीबी हैं. मैं उनकी बड़ी इज्जत करता हूं. मैं मानता हूं कि वो बड़े देशभक्त हैं, जब फारूक अब्दुल्ला जैसे सीनियर नेता पाकिस्तान परस्त की बात करते हैं तो पूरे देश को दुख होता है. मेरी कभी उनसे मुलाकात होगी तो मैं इस बारे में उनसे बात करूंगा और मुझे लगता है कि यह सोहबत का असर है देश विरोधियों के झुंड में वो शामिल हो गए हैं… तो फिर देश की बात करना मुश्किल हो जाता है. मुझे बहुत दुख रहा है क्योंकि फारूक अब्दुल्ला को देशभक्त के रूप में देखता हूं.


