दिल्ली :दिल्ली के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के भाजपा में शामिल होने पर जहां लवली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं तो वहीं कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि लवली को कांग्रेस ने कितना मान सम्मान दिया लेकिन उन्होंने सिर्फ कांग्रेस को धोखा दिया है ऐसे लोगों के जाने से इस विशाल पार्टी पर कोई भी फर्क पड़ने वाला नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बच्चे की तरह पाला और इतना प्यार दिया लेकिन वह धोखेबाज ही निकले. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में उनको शामिल करते हुए उनका स्वागत किया और कहा कि आपके आने से भारतीय जनता पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी हम सब मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे.


