बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि गौर करना होगा कि सपा एक चाल के तहत जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा होती है वहां हिंदू को और हिंदू आबादी ज्यादा होती है वहां मुस्लिम को टिकट देती हैं। कहा कि बदायूं में तो सपा ने यह तय किया है कि मुस्लिम आबादी कितनी भी ज्यादा क्यों न हो, चुनाव उनके परिवार का ही लड़ेगा। आंवला में भी जहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां पर बीजेपी ने भी हिंदू प्रत्याशी खड़ा किया है। सपा ने भी हिंदू खड़ा किया है लेकिन जब सपा को लगा कि दो हिंदू कैंडिडेट खड़े हैं तो बीएसपी का मुस्लिम कैंडिडेट कहीं चुनाव न जीत जाए।लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग होने के बाद अब आगे के चरण के लिए सियासी माहौल पक्ष में करने के लिए राजनेताओं ने तीखे तीर चलाने शुरू कर दिए हैं। जनता का साथ हासिल करने के लिए एक दूसरे दल और नेता पर हमलावर होने लगे हैं। सभी दलों के नेता जनसभा कर विपक्ष पर सियासी तीर छोड़ रहे हैं। खुद को जनता का हमदर्द बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।