सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो में लोगों के इस उत्साह को देखते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सहारनपुर वासियों के इस स्नेह इस प्यार को देखकर मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं और आपका यह उत्साह आने वाले परिवर्तन की आहट का संकेत दे रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता किस तरह से भाजपा से परेशान है इसके बारे में सभी जानते हैं महंगाई से लेकर बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है और इन्हीं समस्याओं से निराश हो चुकी जनता को अब बदलाव की उम्मीद दिखाई देने लगी है यह उत्साह इसी उम्मीद की एक झलक को प्रदर्शित करता है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव के बाद भाजपा की विदाई तय है क्योंकि जनता तेजी के साथ आज इंडिया गठबंधन से जुड़ चुकी है. इमरान मसूद के समर्थन में इस रोड शो में कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी के झंडे भी चारों तरफ दिखाई दे रहे थे और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी सभी का आभार व्यक्त किया.