लखनऊ :ईदगाह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने पर इमाम ए ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। अखिलेश यादव ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, विधायक एवं लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा तथा महानगर अध्यक्ष श्री फाकिर सिद्दीकी भी उनके साथ रहे।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि ईद हिन्दुस्तान सहित पूरी दुनिया में मनाई जाती है। इस दिन सभी एक दूसरे से मिलते हैं। हमारे समाज की खूबसूरती इसी में है कि हम हर त्योहार मिलजुल कर मनाते है। हिन्दू-मुसलमान भाईचारा की यह मिसाल है। सर्वधर्मसमभाव हमारी संस्कृति का अंग है।