भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता ने बार-बार नकारा है लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. देश ने कांग्रेस को माफ नहीं किया है और देश कांग्रेस को माफ करने वाला भी नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में जो कुछ कहा है उससे साबित है कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की पॉलिटिक्स कर रही है और वह इसी पर आमादा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देखने पर ये पता ही नहीं चलता कि ये कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम लीग का!
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिस तरह तुष्टिकरण और आरक्षण के विषय में कहा है, उसका स्पष्टीकरण इन्हें देना पड़ेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसा एक बयान जारी करके कहा है.


