उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स में कभी पीस पार्टी का भी काफी नाम हुआ करता था इस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब सर्जन है. इस बार लोकसभा चुनाव में पीस पार्टी ने भी चुनावी मैदान में उतारने का फैसला करते हुए छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब ने दी है.पीस पार्टी ने 6 लोकसभा के लिये अपने प्रत्याशी घोषित किये।
आंवला लोकसभा से *कौसर खान वारसी।*
बरेली से *एडोकेट मोहम्मद इरशाद*
संभल से *डॉक्टर राशिद अली*
फतेहपुर सीकरी से *सुजान सिंह*
फिरोजाबाद से *मोहम्मद इरशाद*
संतकाबीर नगर से *गिरवर सिंह पटेल

