उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक स्व. मुख्तार अंसारी के निधन के उपरांत उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से भी बातचीत की और पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी के दादा नाना का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या प्रशासन और सरकार भेदभाव नहीं कर रही? क्या हम आप ये स्वीकार कर लेंगे कि नेचुरल डेथ थी?”