यह अजब प्रेम की गजब कहानी गोरखपुर क्षेत्र में पेश आई है.जहां पर एक प्रेमिका इस जिद को पकड़ कर बैठ गई कि वह अपने प्रेमी को भी पति के साथ घर में रखेगी और इस पर उसने काफी हंगामा भी किया हालत यह हो गई कि अपनी जिद को मनवाने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ गई. काफी समझाने बुझाने के बाद वह खंभे से नीचे उतरी.