वरिष्ठ नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय आजाद सिंह को जमानत मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए सत्यमेव जयते कहा है.उन्होंने कहा बहुत अच्छा लगा, सत्यमेव जयते.आज सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह से ED के पास सवालों का कोई जवाब नहीं था ये दर्शाता है कि बिना किसी सबूत के इस मामले में संजय सिंह को फंसाया गया था।
मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा।


