यूपी : पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो फर्जी अफसर बनकर नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था.हापुड़ में पुलिस एक फर्जी IAS ऑफिसर प्रियांश कुमार को गिरफ्तार किया है। जो भोले-भाले लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी 10वीं फेल है और फर्जी IAS बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी आईकार्ड, iphone समेत दो मोबाइल भी बरामद किए.


