उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जाकर एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मरहूम मुख्तार अंसारी के घर वालों से मुलाकात की और मुख्तार अंसारी के इंतकाल पर गहरे अफसोस का इजहार किया. इसकी जानकारी ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते हुए लिखा कि आज मरहूम मुख्तार_अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।
इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,
तुम हो ‘फिरौन’ तो ‘मूसा’ भी जरूर आएगा।


