लखनऊ(हिन्द समर्थन ब्यूरो)मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. उनके जनाज़े में भारी भीड़ थी.मुख्तार अंसारी के मौत की जांच शुरू हो गई है। बांदा सीजेएम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। इस आधार पर न्यायिक जांच टीम शनिवार को बांदा जेल पहुंची है। वहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है।मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कालीबाग कब्रिस्तान में मां की कब्र के पास उसे दफनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। जनाजे की नमाज के दौरान लोग कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए होड़ मचाते दिखे। बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी कराई गई।कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ भीतर घुसने को बेताब दिखी। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को गेट से दूर किया। इसके बाद मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, कब्रिस्तान में मुख्तार के दफनाने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाता रहा।भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इसे मुख्तार के कर्मों का फल बताया।
उधर एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवेसी ने कहा कि मरहूम मुख़्तार अंसारी के परिवार का कहना है की मुख़्तार अंसारी को ज़हर दिया गया है जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। न्यायिक हिरासत में मुख़्तार अंसारी की मौत हुई है, सही तरह से इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।


