लखनऊ :वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता को लिखा भावुक पत्रवरिष्ठ भाजपा नेता वरुण गांधी का इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका पीलीभीत से टिकट काट दिया है। पीलीभीत की जनता के नाम वरुण गांधी ने एक बहुत ही भावुक पत्र लिखा है।

वह इस पत्र में पीलीभीत को अपनी कर्मभूमि के रूप प्रदर्शित करते काफ़ी भावुक हैं।उन्होंने लिखा है जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा.


