- मुंबई. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम की ओर से एक बार फिर से मौजूदा सांसद इम्तियाज़ जलील क़िस्मत आज़माएंगे.औरंगाबाद से मौजूदा सांसद इम्तियाज जलील सैयद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,89,042 वोट हासिल किए थे और शिवसेना के चंद्रकांत खैरे के खिलाफ 4,492 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.ओवैसी कई और सीटों पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं.
