मुंबई(शिब्ली रामपुरी) अजय देवगन और आर माधवन के अभिनय से सजी फिल्म शैतान आज रिलीज हुई फिल्म दर्शकों में कोई रोमांच पैदा नहीं करती. फिल्म की कहानी दमदार होने के बावजूद भी एक्टिंग के मामले में फिल्म कमजोर रही है. किसी हिंदी फिल्म में आर माधवन ने शायद पहली बार विलन का रोल निभाया है जिसमें वह काफी हद तक असफल ही रहे हैं. अजय देवगन के अभिनय की बात करें तो इसमें कोई दो राय नहीं कि वह अच्छे अभिनेता हैं लेकिन फिल्म शैतान सिर्फ उन्हीं के कंधों पर चलती है और आखिर वह अपने कंधों पर फिल्म का बोझ कब तक उठाए रखते तो इसलिए फिल्म कई जगह पर बहुत ही लचीलेपन डायरेक्शन के साथ दर्शकों को निराश करती है. आर माधवन अभिनेता अजय देवगन के घर में चले जाते हैं और वहां पर 15 मिनट रुकने की बात करते हैं लेकिन वह जादू के बल पर उनकी बेटी को अपने वश में कर लेते हैं और यही से फिल्म की कहानी स्टार्ट होती है. जिस तरह की कहानी पर यह फिल्म बनी है अगर उसमें डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी दमदार होती तो यह फिल्म एक अच्छी फिल्म बन सकती थी.


