लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफ़ीक़ुररहमान बर्क़ हमेशा जो बोलते थे पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बोलते थे कोई उनकी बात का बुरा माने इसकी उन्होंने कभी भी फिक्र नहीं की.
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद दिवंगत नेता शफ़ीक़ुररहमान बर्क़ के परिजनों से मिले और उन्होंने अपनी ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए डॉक्टर शफ़ीक़ुररहमान बर्क़ को याद किया. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा जब भी अपने लोगों की बात रखी पूरी बेबाकी के साथ रखी. बर्क़ साहब के निधन के बाद भी उनको जितना सम्मान मिला ऐसा सम्मान बहुत ही कम लोगों को मिलता है.
