मडगांव एक्सप्रेस के ट्रेलर को देखकर लोगों ने की तारीफ
मुंबई(शिब्ली रामपुरी/दानिश खान) प्रसिद्ध एक्टर कुणाल खेमू द्वारा निर्देशित फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर देखकर वहां मौजूद मीडिया समेत सभी लोगों ने तारीफ की और फिल्म से संबंधित कुणाल खेमू से कई सवाल भी किए गए.
मुंबई में मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर रिलीज किया गया यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो बचपन से गोवा जाने का सपना देखते हैं और फिर जब वह गोवा जाते हैं वहां उनके साथ क्या-क्या घटित होता है इसी को लेकर फिल्म का ताना-बाना बुना गया है.
कुणाल खेमू जो इस फिल्म के डायरेक्टर है उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. 22 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में प्रतीक गांधी. दिव्येंदु और अवनीश तिवारी के अलावा नोरा फतेही.उपेंद्र लिमये और छाया कदम ने भी एक्टिंग की है. एक सवाल के जवाब में कुणाल खेमू ने कहा कि फिल्म का डायरेक्शन करते वक्त इस फिल्म में एक्टिंग करने का उनका बहुत दिल हुआ लेकिन जिम्मेदारी ज्यादा थी तो इसलिए फिल्म में उन्होंने एक्टिंग नहीं की है. वहां मौजूद काफी लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को सराहा और कहा कि यह फिल्म सभी को पसंद आएगी. फिल्म के कलाकारों ने भी मीडिया से बातचीत की और फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव भी साझा किए.