लखनऊ:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को टिकट देने पर कहा कि जनता को समझना चाहिए कि बीजेपी कैसी सरकार है? सब हारने वाले चेहरों को टिकट दिया गया है।अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के पास MSP देने का रास्ता नहीं है। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। बड़े-बड़े उद्यमियों का कर्ज माफ किया। क्या ये भी कभी जांच का विषय हो सकता है। ऐसा कौन सा देश होगा जहां पहले लोन दिया जाए, फिर वह डिफाल्टर हो जाए। फिर उसका कर्ज माफ कर दिया जाए। बाद में उससे बांड लिया जाए।अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी के लोग अपना परिवार बढ़ा रहे हैं। चुनाव पीडीए ही तय करेगा। 80 यूपी, 40 बिहार। बीजेपी रहेगी तो आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। नौकरी भी खत्म हो जाएगी। इसलिए बीजेपी के लोग पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो रहे हैं।


