गुजरात के मशहूर दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे दिल्ली में सिर्फ इसलिए किराए पर मकान नहीं मिल रहा है क्योंकि मैं मुसलमान हूं.
चैनल के पत्रकार ने बड़ी हैरत जताते हुए उनसे दोबारा यही सवाल पूछा जिस पर उन्होंने कहा कि देखिए काफी जगह पर तो बहुत बुरे हालात है मुझे दिल्ली में ही इसलिए मकान नहीं मिल रहा है क्योंकि वह मुसलमान को मकान नहीं देते.एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि क्या मुसलमान भारत में सुरक्षित हैं तो इस पर मुमताज ने कहा कि काफी टफ स्थिति है. ये बातें मैं एक मुस्लिम होने के नाते कह रही हूं. आज भी अगर मैं दिल्ली में एक घर किराये पर लेना चाहूं तो कोई देगा नहीं. मैं रोज घर ढूंढ रही हूं, लेकिन नहीं मिल रहा है.पटेल ने कहा कि दो साल पहले मेरी मां ने भी मकान तलाशा था, लेकिन नहीं मिला. एक तो पॉलिटिकल बैकग्राउंड और दूसरा मुस्लिम परिवार से आती हूं इसलिए लोग घर देना नहीं चाहते. अगर अहमद पटेल के परिवार के साथ ऐसा हो रहा है तो आप सोचिए कि आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा. मुस्लिम पर बहुत दबाव है. गुजरात में भी स्थिति ठीक नहीं है.


