सहारनपुर. यूपी में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों का आरोप था कि उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. सहारनपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित सदर तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को सौंपा.