देवबंद:मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह मसूदी ने कहा कि जब कोई छात्र इल्मे दीन हासिल कर मोलवी बन जाता है तब समाज की निगाहें उस पर टिक जाती हैं और उसके कार्यों को मिसाल बनाकर पेश किया जाता है। इसलिए आप लोगों की जिम्मेदारी है कि इस्लाम की सही तस्वीर दुनिया के सामने पेश की जाए। मौलाना ने कहा कि वर्तमान में मुसलमानों के सामने कई परेशानी खड़ी हुई नजर आ रही हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं बस अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ने की जरूरत है।प्रसिद्ध दीनी इदारे जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह में शब-ए-बरात की खास रात में हदीस की सबसे बड़ी किताब बुखारी शरीफ पूर्ण कराई गई। इस अवसर पर मोहतमिम मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह मसूदी ने छात्रों को पुस्तक का अंतिम पाठ पढ़ाया और इस्लाम की शिक्षाओं को अपनी जिंदगियों में उतारने का आह्वान किया। अंत में देश व दुनिया में अमन सुकून के लिए दुआ हुई। जिसमें क्षेत्र आए हजारों लोगों ने भाग लिया।


