लखनऊ:अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है। आरओ और एआरओ एग्जाम भी रद्द करने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं। केवल पेपर लीक होने में ही नहीं, बल्कि उसकी जांच में भी खेल किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने से हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का दो से ढाई लाख वोट कम होगा।उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से सपा शासन में मेरिट के आधार पर पुलिस भर्ती हुई थी, उसी तरह से इस सरकार को भी यह भर्ती करनी चाहिए। उस समय की नियमावली अभी भी विभाग में मौजूद है, जिसके आधार पर दो-तीन माह में ही यह परीक्षा कराई जा सकती है।