मुंबई:राज ठाकरे ने कहा कि तमिलनाडु में भी ऐसा ही एक मामला था। वहां कि राज्य सरकार ने भी इस तरह का आरक्षण दिया था। तब से वह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। आज तक कुछ नहीं हुआ।महाराष्ट्र विधान मंडल का विशेष सत्र बुलाकर मराठा आरक्षण विधेयक पारित किए जाने को लेकर मनसे नेता राज ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मराठों से सावधान रहने और चुनाव से पहले पारित किए गए इस विधेयक के झांसे में न फंसने की अपील की है। राज ठाकरे ने कहा कि किसी जाति विशेष को आरक्षण देने का अधिकार राज्य सरकार को है ही नहीं। इसलिए ऐन चुनाव से पहले सरकार के इस विधेयक का कोई अर्थ नहीं है, यह सरकार का चुनावी स्टंट है।


