मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान इम्तियाज कुरैशी का इंतकाल हो गया. इम्तियाज कुरैशी देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित हुए थे और वह ऐसे पहले शेफ रहे जिनको पदमश्री सम्मान मिला था. इम्तियाज कुरैशी 93 साल के थे और कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे. इम्तियाज कुरैशी को शुगर आदि के चलते काफी दिक्कतें आ रही थी जिसके चलते उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इम्तियाज कुरैशी का जन्म 2 फरवरी 1931 को लखनऊ में हुआ था. केंद्र सरकार की ओर से 2016 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कुरैशी के इंतकाल की खबर शेफ़ कुणाल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बताई है.