Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024
Spread the love

delhi:आप’ प्रमुख केजरीवाल ईडी द्वारा जारी पांचवें समन पर भी बीते 2 फरवरी को उसके समक्ष पेश नहीं हुए. एजेंसी ने केजरीवाल को 31 जनवरी को समन जारी किया था. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने पहले ईडी को पत्र लिखकर समन को ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’ बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में एक और समन भेजकर उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की तरफ से केजरीवाल को यह छठा समन ऐसे समय में भेजा गया है, जबकि जांच एजेंसी की शिकायत पर उन्हें 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश होने को कहा गया है.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी को केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ अब रद्द हो चुकी दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में उसके समन का पालन न करने को लेकर दायर एक शिकायत पर 17 फरवरी को तलब किया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *