असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 4 विधायक जून 2022 में राजद में शामिल हो गए. एआईएमआईएम ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीती थीं. मगर चार विधायकों के राजद में शामिल होने के बाद ओवेसी की पार्टी के पास सिर्फ एक विधायक बचा है. चार विधायकों के शामिल होने से राजद बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई और तेजस्वी यादव की पार्टी को राज्य में मुस्लिम मतदाताओं के लिए सबसे पसंदीदा राजनीतिक दल के रूप में उभरने में मदद मिली.
बिहार में जद-यू के मुखिया नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने और राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ सरकार बनाने के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज किया है. ओवैसी ने मीडिया से कहा कि ‘मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि आपको कैसा लग रहा है? उन्होंने हमारे चार विधायकों को तोड़ लिया था. क्या उन्हें अब वही दर्द महसूस हो रहा है? जैसा उन्होंने हमारे साथ किया था, वैसा ही उनके साथ भी किया गया है.’ ओवैसी बिहार में अपनी पार्टी के चार विधायकों को राजद द्वारा तोड़े लिए जाने का जिक्र कर रहे थे.